1 करोड़ इनामी नक्सली कमांडर Ramdhar Majji ने साथियों संग किया आत्मसमर्पण, भारी हथियारों का जखीरा बरामद
कुख्यात नक्सली कमांडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) Ramdhar Majji ने सोमवार को अपने ग्रुप के साथ छत्तीसगढ़ के बकर कट्टा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। Majji को हिडमा के बराबर का प्रभावशाली नक्सली माना जाता था और उस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। एमएमसी ज़ोन में सक्रिय Majji अपने डिवीजनल कमेटी सदस्यों के साथ पहुंचा और AK-47 सहित हथियार सौंप दिए। उसके साथ ACM Ramsingh Dada और ACM Sukesh Pottam ने भी समर्पण किया।
पुलिस ने AK-47, इंसास राइफल, SLR, .303 राइफल और 0.30 कार्बाइन सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की पुष्टि की है। आत्मसमर्पण करने वालों में छह महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहीं, जिनमें Laxmi, Sheela, Yogita, Kavita और Sagar के साथ DVCM Lalita तथा DVCM Janki के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा DVCM Chandu Usendi और DVCM Prem ने भी आत्मसमर्पण किया। यह सूची माओवादी आंदोलन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी को दर्शाती है।
अधिकारियों के अनुसार, इस सामूहिक आत्मसमर्पण से क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह समूह महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्रीय समिति क्षेत्र में सक्रिय था और अपनी गतिविधियों से कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लगातार चुनौती पैदा कर रहा था।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास