अखिलेश यादव का आरोप—IndiGo पर सरकार का दबाव नहीं, BJP के चुनावी बांड का असर; मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी सवाल
सहारनपुर दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav ने रविवार को IndiGo की उड़ानों के लगातार रद्द होने के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि निजी विमानन कंपनी पर सरकार कोई दबाव नहीं बना पा रही है, क्योंकि भाजपा ने IndiGo से चुनावी बांड लिए थे। उन्होंने कहा कि जब उद्योगपतियों को अत्यधिक ताकत मिल जाती है तो वे सरकार पर हावी हो जाते हैं और अपने मन मुताबिक काम कराते हैं।
लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय से जारी बयान में Akhilesh Yadav ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरियां नहीं हैं, थानों में लूट मची है और रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए।
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर Akhilesh Yadav ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का काम ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट बनवाने का होना चाहिए, लेकिन इसके विपरीत बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में हार चुकी है, इसलिए जानबूझकर वोट हटाए जा रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताई कि मौजूदा स्थिति से अनुमान है कि दो करोड़ से तीन करोड़ लोगों के वोट काटे जा सकते हैं। उनका कहना था कि लोग अपने वोट जुड़वाने के लिए दस्तावेज ढूंढ रहे हैं और बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास