कर्नाटक में राजनीतिक मतभेद थमे, परमेश्वर बोले—अब सबकुछ सुलझ गया
बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि हालिया राजनीतिक मतभेदों पर वह अब कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते और जो भी छोटे-मोटे मुद्दे थे, वे सुलझा लिए गए हैं। मंगलुरु रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में परमेश्वर ने कहा कि वह अनावश्यक विवादों में नहीं पड़ना चाहते और एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।
परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी कि राजनीति स्थायी नहीं है, सभी जानते हैं। हाल ही में हुई नाश्ते की बैठक से उपजे असंतोष पर उन्होंने कहा कि इस बारे में आपको संबंधित लोगों से ही पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता अंदर क्या चर्चा हुई, लेकिन अब सब स्पष्ट हो गया है। मंगलुरु कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया कि नारायण गुरु पर एक बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया है।
इधर, मंगलुरु एयरपोर्ट पर एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के स्वागत के दौरान एआईसीसी नेता डीके शिवकुमार के समर्थन में नारे लगे, जो विधानसभा सत्र से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ने के संकेत देते हैं। वहीं, दूसरी नाश्ते की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस नेता एकजुट हैं और सरकार को मिलकर चलाएंगे। कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चर्चा के बीच, डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि इस पर फैसला आलाकमान करेगा।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास