Trending News

भदोही में पेशेवर जमानतदार महेंद्र गिरफ्तार, मादक तस्करों को जमानत देने का आरोप

:: Editor - Omprakash Najwani :: 04-Dec-2025
:

भदोही जिले में जाली दस्तावेज और झूठे हलफनामे जमा करके मादक पदार्थ तस्करों की जमानत लेने के आरोप में पेशेवर जमानतदार महेंद्र (48) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुरियावां थाने के बहुता चकदही गांव के रहने वाले महेंद्र के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर रात में गिरफ्तारी की गई।

मांगलिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा सुरेश यादव गश्त के लिए गांव पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र लंबे समय से मादक तस्करों के लिए पेशेवर जमानतदार के रूप में काम कर रहा था। थाने के जमानत रजिस्टर की जांच के दौरान पता चला कि महेंद्र ने जिले के पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्करों की जमानत ली थी।

पुलिस ने बताया कि महेंद्र ने बार-बार एक ही संपत्ति के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके जाली हलफनामे तैयार किए, जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी की और शातिर अपराधियों को अदालत में जमानत दिलाई, जिसके बाद वे फरार हो गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News