दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण पर केंद्र को घेरने उतरे सोनिया और प्रियंका, सांसदों ने संसद परिसर में पहना ऑक्सीजन मास्क
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरी चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की। सोनिया गांधी ने कहा कि बच्चे और बुजुर्ग गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं और सरकार की जिम्मेदारी है कि स्थिति पर लगाम लगाए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे परेशान हैं और बुजुर्गों के लिए भी यह मुश्किल हालात हैं।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि प्रदूषण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता और जब भी कदम उठाए जाएंगे, वह केंद्र के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और स्थिति हर साल बदतर होती जा रही है।
इससे पहले विपक्षी सांसदों ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर संसद परिसर में मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने ऑक्सीजन मास्क पहनकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए “मौसम का मज़ा लीजिए” लिखा बैनर थामे रखा। नेताओं ने नारे लगाते हुए वायु प्रदूषण पर संसदीय चर्चा की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा सोनिया गांधी भी इस विरोध में शामिल हुए।
Latest News
Wed-10-Dec - परिचालन बाधाओं पर जवाबदेही तय: DGCA ने Indigo CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को तलब किया
Thu-04-Dec - मुख्य मार्गों पर बैठे गौवंश और अव्यवस्थित सफाई को लेकर आयुक्त को रालोपा ने सौंपा ज्ञापन
Mon-01-Dec - जैविक हथियारों पर वैश्विक सुस्ती खतरनाक, सुरक्षा असमान तो दुनिया भी असमान होगी : जयशंकर
Sat-29-Nov - नसीराबाद को देवनारायण योजना से 55 करोड़ की सौगात, सरसड़ी में आवासीय विद्यालय का शिलान्यास