Trending News

हल्दी समारोह से लौटे युवक की हत्या, सिर महाराजगंज में और धड़ नहर के पास मिला

:: Editor - Omprakash Najwani :: 03-Dec-2025
:

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय अंबुज उर्फ प्रकाशेंदु की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव के टुकड़े सोमवार शाम महाराजगंज जिले में मिले, जिन्‍हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने बताया कि हत्या पैसों के विवाद में की गई।

पुलिस के अनुसार, सूर्य विहार कॉलोनी निवासी अंबुज 26 नवंबर की देर शाम एक शादी के हल्दी समारोह में शामिल होने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। फोन बंद मिलने पर परिवार ने 28 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अंबुज के एक दोस्त से पूछताछ की तो उसने कथित तौर पर कबूल किया कि शराब के नशे में झगड़े के दौरान उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से अंबुज की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सिर को भैंसा-पिपरा खादर मार्ग पर और धड़ को 10 किलोमीटर दूर श्यामदेउरवा में नहर के पास फेंक कर फरार हो गए।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों संदिग्धों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच है। पुलिस ने आरोपियों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News