Trending News

PM मोदी की ईरानी राष्ट्रपति से बातचीत: परमाणु हमलों व बढ़ते तनाव पर जताई चिंता

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईरान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने इस बातचीत में मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और हालिया अमेरिकी हमले को लेकर गहरी चिंता जाहिर की।प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात पर विस्तार से चर्चा हुई और उन्होंने तुरंत शत्रुता में कमी लाने, बातचीत व कूटनीति की ओर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की बहाली बेहद जरूरी है।मोदी ने कॉल के बाद सोशल मीडिया मंच &39;एक्स&39; पर लिखा, "हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। तत्काल कमी लाने, बातचीत और कूटनीति के लिए हमारे आह्वान को दोहराया और क्षेत्रीय स्थिरता की शीघ्र बहाली की जरूरत पर जोर दिया।"गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान स्थित तीन परमाणु केंद्रों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं, जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने &39;शानदार सैन्य सफलता&39; बताया। ट्रंप ने कहा कि इस हमले का मकसद ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमताओं को समाप्त करना था और यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।वहीं, ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का घोर उल्लंघन बताया और कड़ा विरोध जताया।स्थिति के लगातार गंभीर होते जा रहे घटनाक्रम के बीच भारत की यह पहल क्षेत्रीय शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक प्रयास के रूप में देखी जा रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News