Trending News

हमसफर एक्सप्रेस के विजयनगर ठहराव की मांग तेज़, भागीरथ चौधरी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

:: Omprakash Najwani :: 21-Jun-2025
:

किशनगढ़ (अजमेर), 19 जून।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र के हजारों प्रवासी नागरिकों की सुविधा के लिए हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव विजयनगर (ब्यावर) रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित करने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है।

भागीरथ चौधरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के चेलनगढ़, मायावरम, श्रीकाली सहित कई गांवों के निवासी रोजगार के लिए दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं। उनके लिए अजमेर और भीलवाड़ा को जोड़ने वाली हमसफर एक्सप्रेस ही एकमात्र सुविधाजनक ट्रेन सेवा है, लेकिन यह ट्रेन केवल अजमेर और भीलवाड़ा स्टेशनों पर ही रुकती है, जिससे ग्रामीण यात्रियों को भारी असुविधा होती है।

उन्होंने बताया कि नसीराबाद, विजयनगर, बांदनवाड़ा, मसूदा और गुलाबपुर जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद रात के समय निजी साधनों से लंबी दूरी तय कर अपने गांव पहुंचना पड़ता है। ऐसे में यदि हमसफर एक्सप्रेस का केवल दो मिनट का ठहराव विजयनगर स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया जाए, तो हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

भागीरथ चौधरी ने जानकारी दी कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनहित में इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News