Trending News

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर जारी, IMD ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Oct-2025
:

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में रविवार रात से शुरू हुई भारी बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिनभर गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

IMD के अनुसार, सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला में सुबह आठ बजे तक 10.3 मिमी, लोधी रोड में 13.2 मिमी, पालम में 4.6 मिमी, रिज में 8.2 मिमी और आयानगर में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई और शाम तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं का अनुमान लगाया।

IMD के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में जारी रहेगा, जबकि येलो अलर्ट गुरुग्राम और फरीदाबाद में सोमवार दोपहर 3 बजे तक प्रभावी रहेगा। सुबह आठ बजे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 117 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है। शहर में वायु गुणवत्ता की स्थिति का आकलन इस प्रकार है: 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर।

राजधानी और आसपास के जिलों में जारी बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने सभी क्षेत्रों में आवश्यक सावधानियां बरतने और जलभराव वाले स्थानों से बचने की चेतावनी दी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News