Trending News

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी जमीन, उमर अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Sep-2025
:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ और रियासी जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उनके साथ बनी विधायक रामेश्वर सिंह और गुलाबगढ़ विधायक खुर्शीद अहमद भी मौजूद थे।

उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की कि बाढ़ के कारण बेघर हुए प्रत्येक परिवार को पांच मरला जमीन दी जाएगी ताकि वे दोबारा अपने घर बना सकें। उन्होंने यह घोषणा कठुआ जिले की बिलावर तहसील के दुग्गैन गांव के निवासियों से बातचीत के दौरान की, जिनके घर और आजीविका हाल ही में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने रियासी के माहौर में भी लोगों से मुलाकात की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को समय पर राहत और पुनर्वास उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वर्ष 2025 जम्मू-कश्मीर में भारी तबाही लेकर आया है। मार्च-अप्रैल में सूखे से लेकर अगस्त-सितंबर में लगातार बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन तक का सामना करना पड़ा है। कठुआ से कुपवाड़ा तक अभूतपूर्व नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश से 350 से अधिक पुल, लगभग 2000 किलोमीटर सड़क नेटवर्क और हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। खड़ी फसलें बह गईं और सरकारी तथा निजी दोनों संपत्तियों को भारी क्षति हुई है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पुनर्वास चुनौतियों की व्यापकता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर केंद्र सरकार से एक व्यापक राहत पैकेज की उम्मीद कर रहा है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News