एनडीए में सीट बंटवारे पर गतिरोध, चिराग पासवान 40-50 सीटों के लक्ष्य पर अड़े
पटना, 10 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर गतिरोध जारी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और भाजपा के बीच हुई ‘सकारात्मक बातचीत’ के बावजूद सीटों की संख्या को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। चिराग पासवान जहां 40 से 50 सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं, वहीं भाजपा ने कथित तौर पर 22 सीटों की पेशकश की है।
चिराग पासवान ने शुक्रवार को भाजपा नेता नित्यानंद राय से मुलाकात की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और सीट बंटवारे की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है और गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है।
पासवान ने कहा कि “सीटों के अलावा हम हर विषय पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं ताकि गठबंधन में कोई समस्या न आए। जहाँ हमारे प्रधानमंत्री हैं, वहाँ मुझे अपनी इज्जत की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।” लोकसभा चुनाव में सभी पाँच सीटों पर जीत के बाद चिराग पासवान 40 से 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य बनाए हुए हैं।
भाजपा ने शुरू में 20 सीटों का प्रस्ताव दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 22 किया गया है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच, भाजपा और लोजपा (रालोद) के बीच जारी गतिरोध के कारण एनडीए की अंतिम सीट घोषणा में देरी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, नित्यानंद राय कल तीन बार चिराग पासवान के आवास पर गए। लोजपा (रालोद) कई निर्वाचन क्षेत्रों पर दावा कर रही है, जिनमें बखरी, मटियानी, अलौली, सिमरी बख्तियारपुर और मोरवा प्रमुख हैं। इन सीटों पर पिछली बार राजद को बढ़त मिली थी, जबकि जदयू दूसरे और लोजपा तीसरे स्थान पर रही थी।
उधर, महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बीच देर रात हुई बातचीत बेनतीजा रही। सहनी 20 सीटों पर अड़े हैं, जबकि राजद, कांग्रेस और वामदलों ने 12 से 15 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर