Trending News

अजित पवार और एन चंद्रशेखरन की मुलाकात, महाराष्ट्र के विकास पर हुई चर्चा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 03-Oct-2025
:

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार से मुलाकात की। इस दौरान राज्य के समग्र विकास के उद्देश्य से चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

अजित पवार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि चंद्रशेखरन के साथ हुई बातचीत में शिक्षा और स्कूलों के बुनियादी ढांचे, नौकरियों और ग्रामीण उद्योगों, स्वास्थ्य सुविधाओं और मोबाइल क्लीनिकों जैसी पहलों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

वर्ष 2022 में एन चंद्रशेखरन को महाराष्ट्र आर्थिक सलाहकार परिषद का प्रमुख बनाया गया था। इस परिषद को ऐसी रूपरेखा तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था जिससे महाराष्ट्र 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सके।

पवार ने कहा कि दोनों के बीच आदर्श ग्राम विकास, व्यावसायिक और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों, महिला स्वयं सहायता समूहों, जल संरक्षण और सिंचाई परियोजनाओं, डिजिटल साक्षरता, युवा रोजगार और छात्रवृत्ति योजनाओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा और महाराष्ट्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News