महानवमी पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया पारंपरिक कन्या पूजन
गोरक्षपीठ की सदियों पुरानी परंपरा का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। यह अनुष्ठान मातृशक्ति के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है, जिसे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से और अधिक मूर्त रूप दे रहे हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने देवी दुर्गा के नौ रूपों की प्रतीक नौ कन्याओं के पैर धोए, विधि-विधान से पूजा की, उन्हें चुनरी ओढ़ाई, आरती की और भक्ति भाव से भोजन कराया। इसके बाद दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। परंपरा के अनुसार, उन्होंने बटुक पूजन भी किया।
मंदिर के भोजन कक्ष में जल से भरे पीतल के बर्तन से नौ कन्याओं के पैर धोने के बाद उनके माथे पर रोली, चंदन, दही और अक्षत लगाया गया। उन्हें फूल, दूर्वा अर्पित किए गए और माला व चुनरी पहनाई गई। प्रत्येक कन्या को उपहार और दक्षिणा भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने छह महीने की एक बच्ची का पूजन कर उसका आशीर्वाद भी लिया।
एक अन्य प्रतीकात्मक कार्य में उन्होंने हनुमान के वेश में एक बालक को तिलक लगाया, माला पहनाई और कंधों पर कपड़ा डाला। अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर की रसोई से बना ताज़ा प्रसाद स्वयं कन्याओं और बालकों को परोसा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी बच्चे के प्रसाद में कोई कमी न रहे।
नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाएँ अपने 'महाराज जी' के स्नेह का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और उन्हें सीधे हाथों दक्षिणा पाकर बेहद खुश दिखाई दीं। योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और एक-एक थाली में प्रसाद परोसा।
इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कन्या पूजन से पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर के शक्तिपीठ में प्रातःकालीन पूजा सत्र में देवी सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा भी की
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर