Trending News

देश में हवाई संपर्क का विस्तार, नवी मुंबई और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बनेंगे नए केंद्र

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Oct-2025
:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, जिसका वाणिज्यिक संचालन दिसंबर 2025 तक शुरू हो जाएगा। यह अत्याधुनिक हवाई अड्डा मुंबई हवाई अड्डे पर दबाव को काफी कम करेगा और एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

भारत विमानन अवसंरचना और हवाई संपर्क में एक परिवर्तनकारी उछाल देख रहा है, जहाँ 2025 में कई नए हवाई अड्डों का उद्घाटन और दर्जनों नए उड़ान मार्ग शुरू किए जा रहे हैं। सरकार क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और टियर-2 व टियर-3 शहरों को प्रमुख महानगरों से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

इस बीच, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होने वाला है, जहाँ से 45 दिनों के भीतर घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएँगी। अपने पहले चरण में यह लगभग 10 भारतीय शहरों को जोड़ेगा और जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी।

2025 तक कई क्षेत्रीय हवाई अड्डों का संचालन या विस्तार पूरा किया जा चुका है, जिससे सीधी उड़ानें शुरू हो रही हैं और पूरे भारत में व्यापार, पर्यटन तथा संपर्क को बढ़ावा मिल रहा है। बिहार का पूर्णिया अब इंडिगो और स्टार एयर द्वारा कोलकाता और अहमदाबाद से सीधे जुड़ गया है। इस मार्ग पर परिचालन 15 सितंबर से शुरू हुआ।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News