मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत स्थिर, 7 अक्टूबर को कोहिमा में करेंगे जनसभा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके बेटे और कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने जानकारी दी कि पेसमेकर लगाने की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। बुधवार सुबह खड़गे को इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती किया गया।
इस बीच, खड़गे 7 अक्टूबर को नागालैंड की राजधानी कोहिमा का दौरा करेंगे और नागा सॉलिडैरिटी पार्क में एक महत्वपूर्ण जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा सांसद और नागालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस सुपोंगमेरेन जमीर ने कोहिमा स्थित कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।
जमीर ने बताया कि इस रैली में कम से कम 10,000 लोगों के जुटने की उम्मीद है। 'सुरक्षित लोकतंत्र, सुरक्षित धर्मनिरपेक्षता और सुरक्षित नागालैंड' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में युवा रोजगार, उद्यमिता, सुशासन और सड़क संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। रैली के बाद खड़गे कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति, समर्थक समिति और जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठकें करेंगे।
जमीर ने कहा कि यह रैली न केवल पार्टी का समारोह है, बल्कि नागालैंड और पूर्वोत्तर के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने का राजनीतिक मंच भी है। उन्होंने नागरिकों, विशेषकर अल्पसंख्यकों से अपील की कि वे रैली में शामिल होकर अपनी चिंताओं को सामने रखें।
इस कार्यक्रम में खड़गे के साथ कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, पार्टी के नागालैंड प्रभारी और ओडिशा से सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका तथा अन्य राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। जमीर ने जोर देकर कहा कि यह रैली क्षेत्र में कांग्रेस के व्यापक अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें पार्टी सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा), शासन और संवैधानिक अधिकारों जैसे मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाएगी।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर