Trending News

वारिस पठान की धमकी पर भड़के नितेश राणे, बोले– भौंकने वाले कुत्ते काटते नहीं, हिंदुत्व की सरकार है

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Oct-2025
:

अहिल्यानगर, शनिवार। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अहिल्यानगर के मुकुंदनगर स्थित सीआईवी ग्राउंड में हुई जनसभा में एमआईएम नेता वारिस पठान द्वारा भाजपा नेता और मंत्री नितेश राणे को दी गई धमकी पर राजनीतिक घमासान मच गया है। वारिस पठान ने सभा में नितेश राणे को चेतावनी देते हुए कहा था कि “आप दो पैरों पर आएंगे और स्ट्रेचर पर जाएंगे।” इस पर मंत्री नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा, “भौंकने वाले कुत्ते काटते नहीं, वे अहिल्यानगर में घूम रहे थे।”

नितेश राणे ने कहा कि सभा अहमदनगर में नहीं, अहिल्यानगर में हुई थी। उन्होंने कहा, “वे कहते हैं कि वे कानून-व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, लेकिन अहिल्यानगर नाम में नहीं, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने में नहीं। क्या ये पाकिस्तान है? क्या ये शरिया है? जिन विचारों ने पिलावल को जन्म दिया, वे भारत की आज़ादी के खिलाफ थे।”

मंत्री राणे ने आगे कहा, “हरे सांप हिल गए हैं, हिंदुत्व की सरकार है। अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई तो सरकार को सोचना पड़ेगा कि ऐसी सभाओं की अनुमति दी जाए या नहीं। जब हम अपनी देवियों का अपमान देखते हैं, तो क्या हम चुप रहें? अगर हर जगह ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाकर धमकाया जाएगा, तो हमें अपनी तीसरी आंख खोलनी पड़ेगी।”

उन्होंने कहा, “सच्चा सनातनी हिंदू वही है जो अंबेडकर को मानता है, शिवशक्ति वही है जो भीमशक्ति को मानता है। वे शरिया लाना चाहते हैं, अंबेडकर को नहीं मानते। हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के रूप में, हम पजामे का फंदा खोलना जानते हैं।”

वारिस पठान की चुनौती पर जवाब देते हुए नितेश राणे ने कहा, “जगह और समय बता दो, या मस्जिद चुन लो, धमकी मत दो, तुम जानते हो नितेश राणे क्या है। ये नसबंदी करने वाले बदमाश हैं, बस भौंकते हैं। हमारी सरकार सभा की इजाज़त दे रही है, इसलिए ये बोल पा रहे हैं, वरना मस्जिद के लाउडस्पीकर से बोलना पड़ता। जब मूर्ति का अपमान हुआ था, तब AIMIM ने प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया?”


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News