Trending News

ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’

:: Editor - Omprakash Najwani :: 10-Oct-2025
:

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करने के लिए तीखा कटाक्ष किया है। रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप ऐसे निराधार दावों का अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और जल्द ही शतक बना लेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनकी सराहना कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ मुलाकात के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने और भारत-पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने का दावा किया है। रमेश ने कहा कि ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को ‘ब्रह्मास्त्र’ के रूप में इस्तेमाल करने का दावा करते हुए निराधार बयानों का अर्धशतक पूरा कर लिया है।

उन्होंने X पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार, आग्रही और दृढ़ रहे हैं—उन्हें शतक पूरा करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इन दावों की प्रशंसा और सराहना में व्यस्त हैं।

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर गाजा में नरसंहार की निंदा न करने और इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से संपर्क बनाए रखने को लेकर भी परोक्ष टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से बातचीत करने और राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा करने में बिताया, लेकिन उस व्यक्ति से भी बात करना नहीं भूले जिन्होंने गाजा में नरसंहार किया—इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।

रमेश ने इससे पहले 9 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते के बाद मोदी द्वारा इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की “बिना शर्त” प्रशंसा “चौंकाने वाली, शर्मनाक और नैतिक रूप से निंदनीय” है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा था कि यह घटनाक्रम इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News