मुंबई में मोदी-स्टार्मर वार्ता, भारत-यूके रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई दिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में भारत-यूके रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित वार्ता की। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर बल दिया। वार्ता में हालिया मुक्त व्यापार समझौते को विकास का ‘लॉन्चपैड’ बताया गया, जिससे 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने का अनुमान है।
यह बैठक विजन 2035 रोडमैप के तहत आयोजित हुई, जिसमें सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भागीदारी के साथ-साथ जलवायु और शिक्षा क्षेत्र में सहयोग भी शामिल रहा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपने साथ 125 प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और शिक्षाविदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे।
यह यात्रा दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के ढाई महीने बाद हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में हुई लंदन यात्रा के दौरान इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया था। कीर स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता दोतरफा विकास का ‘लॉन्चपैड’ है, जो भारत को 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा।
वार्ता में भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में सक्रिय खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर चिंता जताने और विजय माल्या व नीरव मोदी जैसे भगोड़ों के प्रत्यर्पण पर चर्चा करने की उम्मीद जताई।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर