Trending News

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'वंदे मातरम्' के 150 साल पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी समारोहों को दी मंज़ूरी, युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ेगा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Oct-2025
:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में समारोह आयोजित करने की मंज़ूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को ध्यान में रखते हुए, देशव्यापी समारोह खासकर युवाओं और छात्रों के लिए आयोजित किए जाएंगे, ताकि उन्हें इस ऐतिहासिक गीत और इसके महत्व से परिचित कराया जा सके।

बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा संस्कृत में रचित 'वंदे मातरम्' स्वतंत्रता संग्राम में लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा। इसे राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' के समकक्ष सम्मान प्राप्त है। समारोहों का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और ऐतिहासिक जागरूकता बढ़ाना है।

साथ ही, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन को भी मंज़ूरी दी। यह छह साल की महत्वाकांक्षी योजना 2025-26 से 2030-31 तक 11,440 करोड़ रुपये के बजट के साथ लागू की जाएगी। मिशन का उद्देश्य घरेलू उत्पादन बढ़ाना, आयात निर्भरता कम करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दाल उत्पादक और उपभोक्ता देश है, लेकिन घरेलू उत्पादन मांग के अनुरूप नहीं है। मिशन अनुसंधान, बीज प्रणालियों, क्षेत्र विस्तार, खरीद और मूल्य स्थिरता सहित एक व्यापक रणनीति अपनाएगा।

इस प्रकार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश की सांस्कृतिक धरोहर और कृषि उत्पादन दोनों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News