Trending News

गाज़ा मुद्दे पर मोदी की चुप्पी को कांग्रेस ने बताया ‘नैतिक कायरता’ और ‘विश्वासघात’

:: Editor - Omprakash Najwani :: 01-Oct-2025
:

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गाजा में हुए अत्याचारों पर चुप्पी साधने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योजना का स्वागत करने को ‘नैतिक कायरता’ और भारत के आदर्शों के साथ ‘पूर्ण विश्वासघात’ करार दिया है। पार्टी ने इस ट्रम्प योजना में फिलिस्तीनी लोगों की भूमिका और स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के रोडमैप की अनुपस्थिति पर गंभीर सवाल उठाए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त राष्ट्रपति ट्रम्प को खुश करने और इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एकजुटता दिखाने के लिए गाज़ा के लिए ट्रम्प की 20-सूत्रीय योजना का स्वागत किया है। उन्होंने सवाल किया कि इस प्रस्तावित व्यवस्था में गाजा के लोग खुद कहाँ हैं और एक पूर्ण फ़िलिस्तीनी राज्य का रोडमैप कहाँ है।

रमेश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 157 सदस्य देशों ने फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी है, जिसमें भारत ने 1988 में पहल की थी। फिर भी, अमेरिका और इज़राइल लगातार इसे नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि पिछले बीस महीनों में गाज़ा में हुए नरसंहार की जवाबदेही कहाँ है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गाजा में हज़ारों नागरिकों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार भयानक अत्याचारों पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। यह न केवल घोर नैतिक कायरता है, बल्कि भारत के आदर्शों के साथ विश्वासघात भी है।

कांग्रेस कार्यसमिति ने भी पिछले सप्ताह गाज़ा में निर्दोष नागरिकों के नरसंहार पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत हमेशा नैतिक विवेक का प्रतीक रहा है, लेकिन अब शर्मनाक रूप से मूकदर्शक बन गया है।

उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्रम्प की योजना का स्वागत करते हुए इसे फिलिस्तीनी और इज़रायली लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति और विकास का मार्ग बताया। ट्रम्प ने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में इस योजना की घोषणा की थी। मोदी ने आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित पक्ष इस पहल का समर्थन करेंगे और संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास में शामिल होंगे


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News