सर क्रीक में किसी भी दुस्साहस पर ऐसा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल बदल जाएंगे — रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कच्छ के लक्की नाला सैन्य छावनी में आयोजित बहु-एजेंसी क्षमता अभ्यास और शस्त्र पूजन समारोह के दौरान चेतावनी दी कि सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का ऐसा निर्णायक जवाब दिया जाएगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएँगे। सिंह ने कहा कि भारत ने बार-बार बातचीत के जरिए सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान के अस्पष्ट इरादे और हालिया सैन्य जमावड़ा चिंताजनक है।
सिंह ने कहा कि भारतीय सेना और बीएसएफ सतर्कतापूर्वक सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी सर क्रीक क्षेत्र में सीमा विवाद को हवा दी जा रही है और पाकिस्तान की नीयत साफ़ नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में सर क्रीक से सटे इलाकों में अपने सैन्य ढाँचे का विस्तार किया है, उससे उसकी नीयत का पता चलता है।
सिंह ने कहा कि अगर सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से कोई दुस्साहस किया गया तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएँगे। 1965 के युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने तब लाहौर तक पहुँचने की क्षमता का प्रदर्शन किया था और 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता इसी खाड़ी से होकर गुजरता है।
सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया और खतरों का पता लगाने व उन्हें बेअसर करने की अपनी क्षमता दिखाई। उन्होंने कहा कि यह अभियान सभी सैन्य उद्देश्य हासिल करने के साथ आतंकवाद के खिलाफ था और भारत ऐसे खतरों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अगर हमारी संप्रभुता को चुनौती देती है तो भारत चुप नहीं बैठेगा और हमारे पास उससे निपटने की क्षमता है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर