IRCTC घोटाले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर आरोप तय
नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने IRCTC घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू यादव, उनके बेटे और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर आरोप तय किए हैं। यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी स्थित दो आईआरसीटीसी होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
राउज़ एवेन्यू की अदालत ने सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी, षड्यंत्र और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए। अदालत ने कहा कि सभी 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त आधार हैं। सभी आरोपी अदालत में पेश हुए और लालू यादव ने खुद को निर्दोष बताया। राबड़ी देवी ने कहा कि मामला "गलत" है, जबकि तेजस्वी यादव ने इसे बीजेपी का राजनीतिक प्रतिशोध बताया और कसम खाई कि जब तक जीवित हैं, वे बीजेपी से लड़ते रहेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक महीने पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह उन्हें धमकी दे रहे थे कि चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, "हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी हैं बिहारी, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी।"
अदालत ने आदेश खुली अदालत में सुनाया और एक विस्तृत आदेश अपलोड करने की बात कही। सभी आरोपियों ने मुकदमे का सामना करने की घोषणा की। बिहार में चुनाव से ठीक पहले यह घटनाक्रम राजनीतिक वातावरण को गर्मा चुका है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर