ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम पाक सेना की 'विनती' से, भारत ने UN में किया खुलासा
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में साफ किया कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ हुए युद्धविराम में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने खुद लड़ाई रोकने की “विनती” की थी। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस दावे को खारिज कर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मध्यस्थता की थी।
गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान बेतुका है और उन्होंने आतंकवाद का महिमामंडन किया है। उन्होंने याद दिलाया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।
भारत ने बताया कि नौ मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उसकी सेना ने संघर्ष रोकने की अपील की। इस बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस नष्ट कर दिए थे। भारत ने शरीफ के दावों को खारिज करते हुए कहा कि अगर तबाह हुए रनवे और राख में बदल चुके हैंगर पाकिस्तान को जीत लगते हैं तो वह खुश हो सकता है।
गहलोत ने बहावलपुर और मुरिदके में स्थित आतंकी ठिकानों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया और बताया कि उनकी तस्वीरें सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी इन आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिससे उसकी मानसिकता साफ झलकती है।
भारत ने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी और उसके मंत्री खुद स्वीकार कर चुके हैं कि दशकों से आतंकी शिविर संचालित किए जा रहे हैं। गहलोत ने दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे का समाधान केवल द्विपक्षीय स्तर पर होगा और किसी तीसरे पक्ष की कोई गुंजाइश नहीं है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर