तेज बारिश से रावण के पुतलों को नुकसान, दशहरा आयोजनों पर असर
दिल्ली में मंगलवार को हुई तेज बारिश से दशहरा समारोह की तैयारियों को झटका लगा। तितारपुर सहित कई इलाकों में बनाए जा रहे रावण के विशाल पुतलों को खासा नुकसान पहुँचा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पुतलों से अलग हुई सामग्री फुटपाथ पर बिखरी दिखाई दी और कारीगर उन्हें बचाने की कोशिश करते दिखे। राजौरी गार्डन क्षेत्र में रावण का एक पुतला झुक गया, उसका चेहरा भीगने से विकृत हो गया और लकड़ी के फ्रेम पानी के दबाव से कमजोर पड़ गए।
लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि अचानक आई बारिश से उनके पुतले गीले हो गए और अब उनकी मरम्मत करवानी होगी। श्री राम धार्मिक लीला समिति के प्रेस सचिव रवि जैन ने बताया कि रावण का पुतला खड़ा करने की प्रक्रिया बारिश के कारण रोकनी पड़ी, वरना भारी नुकसान हो सकता था।
बारिश ने दुर्गा पूजा आयोजनों को भी प्रभावित किया। आयोजक अमित रॉय ने बताया कि एहतियाती कदम उठाए गए थे, इसलिए बड़ी समस्या नहीं हुई, लेकिन अप्रत्याशित बारिश के चलते भीड़ में कमी आई। कश्मीरी गेट और गीता कॉलोनी में जलभराव और ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु देर से पंडालों तक पहुँचे। संयुक्त सचिव शंखो मीता ने कहा कि कई भक्त घंटों ट्रैफिक में फंसे रहने के बाद ही पूजा में शामिल हो पाए।
सीआर पार्क के काली मंदिर सोसाइटी के स्थायी पंडाल को नुकसान नहीं हुआ। उपाध्यक्ष प्रदीप गांगुली ने बताया कि बारिश अप्रत्याशित थी, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के कारण अधिकारियों ने इलाके को अपने नियंत्रण में लिया हुआ था, जिससे व्यवस्था संभली रही।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों—नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद—में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार को 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अक्टूबर की औसत बारिश पहले ही पार हो गई। विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने की चेतावनी दी है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर