Trending News

कुपवाड़ा में सेना का बड़ा ऑपरेशन, दो आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

:: Editor - Omprakash Najwani :: 14-Oct-2025
:

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस सफल मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए, जिससे क्षेत्र में संभावित घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया गया।

भारतीय सेना के अनुसार, सोमवार शाम कुपवाड़ा में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद जवानों ने गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई विशिष्ट खुफिया जानकारी और अन्य एजेंसियों द्वारा पुष्टि की गई संभावित घुसपैठ की कोशिश के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 अक्टूबर 2025 को कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया।

सतर्क सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

सर्दियों की शुरुआत के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार घुसपैठ के लिए प्रतिकूल मौसम का फायदा न उठा सकें।

यह निर्देश दिल्ली में शाह की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, थल सेनाध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के महानिदेशक तथा भारत सरकार, सेना और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News