नगर निकाय भर्ती घोटाला: ईडी ने मंत्री सुजीत बोस के दफ्तर सहित छह ठिकानों पर मारे छापे
कोलकाता, 10 अक्टूबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के कार्यालय समेत कोलकाता के छह ठिकानों पर कथित नगर निकाय भर्ती घोटाले के संबंध में छापेमारी की है। यह कार्रवाई 240 से 250 लोगों की अवैध नियुक्तियों से जुड़े भ्रष्टाचार के दस्तावेज़ जुटाने पर केंद्रित है, जिससे राज्य की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है।
ईडी की टीम ने तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री सुजीत बोस के साल्ट लेक स्थित कार्यालय तथा दक्षिण दंडम नगर पालिका के उपाध्यक्ष निताई दत्ता के आवास पर छापेमारी की। ये छापेमारी कथित रूप से 240 से 250 लोगों की "बेईमानी से की गई" भर्ती से जुड़े मामले में की जा रही है। रिपोर्टों के अनुसार, सुजीत बोस 2010 से 2021 तक दक्षिण दंडम नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे हैं।
ईडी ने इस मामले में दूसरी बार मंत्री के कार्यालय पर छापा मारा है। इससे पहले जनवरी 2024 में एजेंसी ने बोस के आवास पर छापा मारा था और उनसे 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि “आज की छापेमारी का उद्देश्य भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज़ एकत्र करना है। मंत्री का कार्यालय मूल रूप से हमारी सूची में नहीं था।” इससे संकेत मिलता है कि बोस की संपत्ति को इस अभियान में बाद में शामिल किया गया था।
तृणमूल कांग्रेस ने अब तक इन छापों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस कार्रवाई से बंगाल की राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है। एजेंसी की जांच नागरिक निकायों की भर्ती प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित साक्ष्य जुटाने पर केंद्रित है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर