बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने 19 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 38 जिलों में केंद्रीय विद्यालय हो जाएंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नए विद्यालयों की स्थापना के लिए स्थायी भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ-साथ निर्माण एवं फर्नीचर मद में आवश्यक धनराशि भी दी जाएगी। शुरुआती संचालन के लिए अस्थायी भवन और स्थायी भवन के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है, जिससे विद्यालयों का संचालन सुगमता से हो सकेगा।
अब तक मधुबनी, शेखपुरा, कैमूर, पूर्वी चंपारण और अरवल जिलों में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत नहीं थे। नए अनुमोदनों के बाद इन जिलों में भी विद्यालय खुल जाएंगे।
बयान के अनुसार, राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या बढ़कर 72 हो जाएगी। अब तक 33 जिलों में 53 केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत थे। राज्य सरकार का मानना है कि इन विद्यालयों के खुलने से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।