ओडिशा को मिला 60,000 करोड़ का विकास पैकेज, मोदी बोले- “चिप से लेकर जहाज तक आत्मनिर्भर भारत”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दूरसंचार, रेलवे, स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम की प्रमुख घोषणाओं में स्वदेशी तकनीक से बने करीब 97,500 4G टावर, ओडिशा और पड़ोसी राज्यों में रेलवे ढांचे का बड़ा अपग्रेडेशन और राज्य में दो नई सेमीकंडक्टर इकाइयों की स्थापना शामिल है। इसके साथ ही ओडिशा में एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनाया जाएगा।
मोदी ने इस मौके पर ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक संपर्क उपलब्ध कराएगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी।
प्रधानमंत्री ने ओडिशा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “यह दशक ओडिशा के लिए बेहद अहम है। राज्य अब डबल इंजन की गति से विकास कर रहा है।” उन्होंने बीएसएनएल की स्वदेशी 4G सेवाओं की शुरुआत का भी एलान किया।
गरीबों और आदिवासियों के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं। ओडिशा में भी हजारों घर बन रहे हैं और आज करीब 50,000 परिवारों को घर की स्वीकृति मिली है।
मोदी ने जहाज निर्माण को भारत की आर्थिक मजबूती का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए 70,000 करोड़ रुपये का पैकेज स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि चिप से लेकर जहाज तक, भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने।”
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक छोटा संक्षिप्त समाचार संस्करण (150-200 शब्दों में) भी बना दूं, जो अखबार या न्यूज बुलेटिन के लिए उपयुक्त हो?
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर