महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जल्द बनेगी सहमति, तारिक अनवर ने दी जानकारी
पटना। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की तैयारी है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि समन्वय समिति लगातार बैठकें कर रही है और आज या कल के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा।
तारिक अनवर ने एएनआई से कहा कि सीटों के बंटवारे की सही जानकारी जल्द ही सार्वजनिक कर दी जाएगी। उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीए में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी असमंजस पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बिहार आ चुके हैं, लेकिन अब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।
अनवर ने कहा कि महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समन्वय समिति यह तय करेगी कि चुनाव किसी चेहरे के साथ लड़ा जाएगा या बिना चेहरे के।
उधर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी की नाराजगी भी सामने आई। मांझी ने एक्स पर एक गुप्त पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “हो न्याय अगर तो आधा दो, अगर उसमें भी कोई बड़ा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, राखो अपनी धरती तमाम, हम वही खुशी से खाएंगे, परिवार पे ऐसी ना उठाएंगे।”
हालांकि, मांझी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि उनका किसी पार्टी से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि पार्टी को विधानसभा में मान्यता मिले, जिसके लिए वे पर्याप्त सीटों की अपेक्षा कर रहे हैं।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर