Trending News

मेघालय में बस से टकराई मोटरसाइकिल, चालक की जलकर मौत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Sep-2025
:

मेघालय के री-भोई जिले में नोंगपोह इलाके में बुधवार रात करीब 10.20 बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। गुवाहाटी-शिलांग मार्ग पर रात्रि सेवा वाली बस से सामने से टकराई मोटरसाइकिल में आग लग गई, जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल गलत दिशा से आ रही थी और टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग फैल गई। आग की شدت के कारण दोपहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि बस में भी आग लगी।

नोंगपोह से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग को काबू में किया। अधिकारियों ने कहा कि बस में सवार 50 से अधिक यात्री सुरक्षित हैं। मृतक मोटरसाइकिल चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नोंगपोह सिविल अस्पताल भेजा गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News