चेन्नई के एन्नोर स्थित नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में निर्माणाधीन इमारत ढहने से नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब लगभग 30 फीट ऊँचाई से निर्माणाधीन मेहराब गिर गया और कई मजदूर मलबे में दब गए। घायलों को नॉर्थ चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और टीएएनजीईडीसीओ के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के समय मजदूर निर्माणाधीन इमारत के नीचे खड़े थे और अचानक आधार ढह जाने से दस लोग करीब 45 मीटर नीचे गिर गए। नौ मजदूरों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि एक का इलाज जारी है।
कट्टूर थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। बीएचईएल ने डिजाइन और निर्माण का कार्य अपने हाथ में लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया और शवों को उनके गृह राज्य असम पहुँचाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।
स्टालिन ने बिजली मंत्री एस.एस. शिवशंकर और टीएएनजीईडीसीओ अध्यक्ष राधाकृष्णन को राहत कार्य की निगरानी के निर्देश भी दिए। इस घटना पर अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया।