सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी गीतांजलि का सवाल, “अगर भारत पाकिस्तान से क्रिकेट खेल सकता है तो सम्मेलन में क्यों नहीं जा सकते?”
लद्दाख में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों से तीखी आलोचना हो रही है। पुलिस ने वांगचुक का संबंध एक गिरफ्तार पाकिस्तानी कार्यकर्ता से जोड़ा है और हाल ही में उनकी पाकिस्तान यात्रा की जांच शुरू की है।
हालांकि, वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि उनके पति सिर्फ पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में शामिल हुए थे, उनका कोई गुप्त उद्देश्य नहीं था। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “अगर भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सकता है तो उसके नायकों में से एक सोनम वांगचुक वहां संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में क्यों नहीं भाग ले सकते?”
आंगमो ने पहले भी वांगचुक पर लगे आरोपों की निंदा की थी और कहा था कि उनके सभी विदेशी दौरे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के निमंत्रण पर हुए थे। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि फरवरी में आयोजित ‘ब्रीद पाकिस्तान’ सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान और डॉन मीडिया ने किया था और इसमें बहुराष्ट्रीय सहयोग शामिल था।
वांगचुक वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। गृह मंत्रालय ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है और इसके लिए उनके हालिया भाषणों का हवाला दिया है। अधिकारियों ने दावा किया कि एक पाकिस्तानी पीआईओ को भी गिरफ्तार किया गया है जो वांगचुक के संपर्क में था और उन्हें रिपोर्ट कर रहा था। जांच एजेंसियों का कहना है कि उसके खिलाफ विदेशी फंडिंग और एफसीआरए उल्लंघन की जांच चल रही है। वह सीमा पार रिपोर्टिंग कर रहा था, वांगचुक के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के वीडियो भेज रहा था और पाकिस्तान में डॉन मीडिया के कार्यक्रम के अलावा बांग्लादेश की यात्रा भी कर चुका था।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर