Trending News

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन में 1100 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Sep-2025
:

किशनगढ़, 27 सितम्बर।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा किशनगढ़ द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के 20वें और 21वें सोपान का आयोजन निजी प्रगति कॉलोनी स्थित राजा रेडी के दोनों स्कूलों में किया गया। कार्यक्रम में 1100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं माँ भारती के चित्रपट्ट के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का सामूहिक गायन परिषद सदस्यों, गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।



शाला प्रिंसिपल एवं अकादमी डायरेक्टर ओपर्णा ओढ़ाकार ने श्रीफल भेंट कर 45 अध्यापक-अध्यापिकाओं को ओपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया। परिषद सदस्यों का परिचय एवं मंच संचालन प्रकल्प प्रभारी गिरधारी अमरवानी ने किया। भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय सचिव भगवान स्वरुप बाहेती ने दिया। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में जानकारी प्रभु दयाल कुमावत ने दी। साथ ही सर्वाइकल टीकाकरण (गर्भाशय कैंसर) से बचाव हेतु 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को आर.के. मार्बल के सहयोग से मार्बल सिटी हॉस्पिटल में लगाए जा रहे निःशुल्क शिविर के बारे में बताया।



शिक्षकों का सम्मान उनके श्रेष्ठ परिणाम के आधार पर नमन साखला, किशन पूरी, अदिति पांडे, खुशी शर्मा और राजेश शर्मा सहित अन्य को तिलक लगाकर, उपर्णा पहनाकर, ज्ञानवर्धक साहित्य एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। छात्र-छात्राओं का सम्मान कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर किया गया, जिनमें वागिशा पारीक, जहानवी शर्मा, शिक्षा प्रजापत, सूरज, तनवी, वंशिका, दीपेश गुर्जर, जतिन कुमावत, सबा फातिमा, चांदनी कुमारी, तक्षराज, प्रिमांशु, प्राची, अनिल चौधरी, निरंजन, लक्ष्य, गुंजन कंवर, अन्नू यादव, सुभाष, देवेंद्र, प्रियल वैष्णव, पलक यादव, ह्रदया जोशी शामिल रहे।



चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राधिका कंवर और किरण जाट को ओपर्णा ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल अकादमी डायरेक्टर मीनू चतुर्वेदी और प्रिंसिपल संजय चतुर्वेदी ने परिषद का आभार व्यक्त किया। सचिव भगवान स्वरुप बाहेती ने विद्यालय प्रधानाचार्य एवं सभी को सुंदर व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को पदम जैन ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की व्यवस्था मनीष शर्मा ने संभाली। समापन राष्ट्रगान जन गण मन के साथ हुआ।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News