Trending News

चिराग पासवान की “कदम-कदम पर लड़ना सीखो” टिप्पणी से बढ़ी एनडीए में सीट बंटवारे की खींचतान

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Oct-2025
:

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की रहस्यमयी टिप्पणी ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। भाजपा के साथ चल रही खींचतान के बीच चिराग ने बुधवार को एक्स पर अपने पिता और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा— “पापा हमेशा कहा करते थे — जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।”

इस पोस्ट को भाजपा और लोजपा (रामविलास) के बीच सीट बंटवारे पर मतभेद से जोड़कर देखा जा रहा है। पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में चिराग ने कहा कि एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और सही समय पर जानकारी साझा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास) ने 40 से 50 सीटों की मांग की है, जबकि भाजपा का प्रस्ताव लगभग 20 सीटों का है। भाजपा और जदयू दोनों 103-103 सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जा रहे हैं। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 15 से 18 सीटें चाहती है, लेकिन भाजपा कथित तौर पर केवल 7 से 8 सीटें देने को तैयार है।

मंगलवार को भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न सहयोगी दलों की प्रतिस्पर्धी मांगों के बीच एनडीए की सीटों की हिस्सेदारी को लेकर चिराग पासवान के साथ बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, पासवान की पार्टी न केवल अधिक सीटों की मांग कर रही है बल्कि उन निर्वाचन क्षेत्रों पर भी दावा कर रही है जहाँ उसकी जीत की संभावना अधिक है। पार्टी ने 2024 में जीती गई पाँच लोकसभा सीटों में से प्रत्येक में दो विधानसभा सीटों का भी अनुरोध किया है।

एनडीए, जिसने अभी तक सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, आज पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है, जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

चिराग पासवान की “कदम-कदम पर लड़ना सीखो” टिप्पणी ने बिहार एनडीए में चल रही रणनीतिक खींचतान को और गहरा दिया है, जिससे गठबंधन धर्म और चुनावी समीकरण दोनों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News