Trending News

मन की बात से मजबूत हुई राष्ट्रहित और जनहित की भावना : केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Sep-2025
:

किशनगढ़ (अजमेर), 28 सितंबर 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात रविवार को देशभर में प्रसारित हुआ। किशनगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम सुना।



प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी विचारों को याद करते हुए 2 अक्टूबर को खादी वस्त्र खरीदने और गर्व से “स्वदेशी हैं” कहने का आह्वान किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह पहल अनुकरणीय और सराहनीय है, जिससे ग्रामीण बुनकरों और कारीगरों को नई ऊर्जा मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ेगा।



प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद भगत सिंह को युवाओं के लिए प्रेरणा बताते हुए उनके साहस और त्याग से सीख लेने का संदेश दिया। भागीरथ चौधरी ने कहा कि भगत सिंह आज भी युवाओं के लिए आदर्श हैं और उनकी राह पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्षगांठ का भी उल्लेख किया और कहा कि संघ ने देश को वैचारिक गुलामी से मुक्त करने का कार्य किया है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने इसे महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संदेश हमें अपनी संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखने की प्रेरणा देता है।

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि मन की बात संवाद और प्रेरणा का ऐसा मंच है, जो समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन से प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News