Trending News

भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी पर सख्त धामी, बोले- युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

:: Editor - Omprakash Najwani :: 29-Sep-2025
:

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह का भ्रष्टाचार और अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की किसी भी जांच के लिए तैयार है। इस मामले की वर्तमान में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गहनता से जांच कर रही है।

धामी ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि विधानसभा और सचिवालय जनता से मिलने और सरकारी कामकाज निपटाने के स्थान हैं, इसलिए वे दोनों जगह जाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के अधिकारों, योग्यताओं और क्षमताओं के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। यदि कोई प्रश्न हैं तो छात्रों की इच्छानुसार कोई भी जांच कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे कई परीक्षाएं हैं और युवाओं को उसकी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक 25,000 से ज्यादा नियुक्तियां बिना किसी गड़बड़ी के की जा चुकी हैं। यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित 2025 स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में कथित पेपर लीक की जांच के लिए 24 सितंबर को देहरादून ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक जया बलूनी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने हितों का शोषण करने वालों से सावधान रहें। धामी ने कहा कि यह तय करना जरूरी है कि आंदोलनों का नेतृत्व कौन कर रहा है, क्योंकि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए युवाओं को सड़कों पर ला रहे हैं, जिनका भर्ती प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार की प्रतिबद्धता निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को लेकर है और आने वाली सभी नियुक्तियां भी इसी तरह होंगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News