Trending News

अजमेर को मिली रेल सेवाओं की डबल सौगात

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Sep-2025
:

किशनगढ़ (अजमेर), केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर अजमेर संसदीय क्षेत्र को दो बड़ी रेल सुविधाएं मिली हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मदार (अजमेर) से दरभंगा (बिहार) तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति प्रदान की है। इस नई सेवा से अजमेर और आसपास के यात्रियों को बिहार तक की सुगम, तेज और आरामदायक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उदयपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20989/20990) का ठहराव अब अजमेर और किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी स्वीकृत किया गया है। यह निर्णय क्षेत्र के यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को बाँसवाड़ा से इस नई रेल सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। भागीरथ चौधरी ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति और सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का संसदीय क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री की संवेदनशीलता एवं दूरदृष्टि का परिणाम है। इससे अजमेर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को बिहार सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा में सुविधा मिलेगी और किशनगढ़ जैसे औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र को विशेष लाभ होगा। भागीरथ चौधरी ने कहा कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में लगातार रेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प और “सबका साथ, सबका विकास” की भावना का सशक्त उदाहरण है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News