Trending News

किशनगढ़ को नई रेल सौगात, सुपरफास्ट एक्सप्रेस का पहला ठहराव

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Sep-2025
:

किशनगढ़, 25 सितम्बर।

मार्बल नगरी किशनगढ़ के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब उदयपुर–चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20989/20990) का पहली बार किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ।

इस ठहराव की मंजूरी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री व अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा और प्रयासों से मिली। इस अवसर पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि गृहक्षेत्र किशनगढ़ औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस नए ठहराव से उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे महानगरों तक यहाँ के लोगों की रेल यात्रा और अधिक सहज हो जाएगी। उन्होंने संसदीय क्षेत्र की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्टेशन परिसर में नागरिकों और संगठनों ने ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा से ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान सभापति दिनेश सिंह राठौड़, किशनगोपाल दरगढ़, जगदीश कोठीवाल, राजेश चौधरी, किशन बंग, राज राव, सूर्यप्रताप चौधरी, पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, बबलू रावत, पृथ्वीसिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजू शर्मा, ओम मीणा, जितेंद्र सिंह, अजित बंजारा, पूर्व पार्षद डीसी अग्रवाल, प्रह्लाद जांगिड़, विजय पंचोली, राजेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र भाटी, वैभव मालोदिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन नागरिक उपस्थित रहे।


स्टेशन परिसर में नागरिकों और संगठनों ने ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा से ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान सभापति दिनेश सिंह राठौड़, किशनगोपाल दरगढ़, जगदीश कोठीवाल, राजेश चौधरी, किशन बंग, राज राव, सूर्यप्रताप चौधरी, पार्षद हिम्मत सिंह शेखावत, बबलू रावत, पृथ्वीसिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजू शर्मा, ओम मीणा, जितेंद्र सिंह, अजित बंजारा, पूर्व पार्षद डीसी अग्रवाल, प्रह्लाद जांगिड़, विजय पंचोली, राजेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र भाटी, वैभव मालोदिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन नागरिक उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News