Trending News

मायावती आज लखनऊ में बसपा पदाधिकारियों की अहम बैठक को करेंगी संबोधित

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Oct-2025
:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को लखनऊ में पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी। बसपा द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार, यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी।

बैठक में मायावती विगत नौ अक्टूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रैली की ऐतिहासिक सफलता में पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के योगदान की सराहना करेंगी तथा उनका आभार व्यक्त करेंगी।

पार्टी के मीडिया आमंत्रण के मुताबिक, मायावती इस बैठक में सभी स्तरों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रयासों के लिए धन्यवाद देंगी और पार्टी की भविष्य की कार्ययोजना के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी करेंगी। बैठक में प्रदेश भर से वरिष्ठ बसपा नेताओं, जिला अध्यक्षों, समन्वयकों और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News