Trending News

60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी से EOW की पूछताछ, फुकेत यात्रा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

:: Editor - Omprakash Najwani :: 07-Oct-2025
:

मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कथित 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज किया है। यह मामला उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार, EOW की टीम ने शिल्पा से उनके आवास पर करीब चार से पांच घंटे पूछताछ की और उनकी विज्ञापन कंपनी के बैंक खाते से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जानकारी मांगी। इस दौरान शिल्पा ने कई दस्तावेज भी जमा किए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कंपनी की भूमिका की जांच कर रही है तथा चल रही जांच के तहत संपूर्ण वित्तीय रिकॉर्ड की समीक्षा की जा रही है।

इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की थाईलैंड के फुकेत में पारिवारिक अवकाश पर जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। दंपति ने EOW द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर को निलंबित करने का अनुरोध किया था। सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ गंभीर आर्थिक अपराध दर्ज हैं और दो मामले अभी भी लंबित हैं, ऐसे में विदेश यात्रा की अनुमति देना उचित नहीं होगा।

शिल्पा और राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जांच के घेरे में हैं। मुंबई के व्यवसायी दीपक कोठारी ने दंपति पर कंपनी से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोठारी, लोटस कैपिटल फाइनेंस सर्विसेज नामक एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के निदेशक हैं। शिकायत के अनुसार, वह राजेश आर्य के माध्यम से कुंद्रा दंपति के संपर्क में आए थे। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नामक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के निदेशक थे। आरोप है कि उन्होंने 75 करोड़ रुपये का ऋण निवेश के रूप में दिखाकर प्राप्त किया, जिससे कराधान से बचा जा सके।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News