Trending News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहरी सेवा शिविर का किया अवलोकन, लाभार्थियों को सौंपे दस्तावेज

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Sep-2025
:

 किशनगढ़/अजमेर, 24 सितम्बर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किशनगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 का बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अवलोकन किया।

दिया कुमारी ने विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर अधिकारियों और लाभार्थियों से संवाद किया। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने शिविर की प्रगति और किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि शहरी क्षेत्र में निवासियों के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। उन्होंने वित्तीय समावेशन और फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े कार्यों को भी शिविरों में शामिल करने पर जोर दिया।



शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को कृषि क्षेत्र के पट्टे वितरित किए गए। धारा 69-ए के अंतर्गत व्यक्तियों को दस्तावेज दिए गए। क्षत्रिय फूल माली पंचायत और ब्रह्म भट्ट राव समाज समिति के पदाधिकारियों को लंबे समय से लंबित पट्टे उपलब्ध कराए गए। व्यक्तिगत श्रेणी के पट्टे भी संबंधितों को सौंपे गए।



प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 1.5-1.5 लाख रुपये के चैक दिए गए। लाडा देवी, अजय किराणीया, ओम प्रकाश और बिदामी देवी चैक पाकर खुश नजर आए। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मंजु पंवार और तरुण साहू को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि मिली। लाडो प्रोत्साहन योजना के संकल्प पत्र अभिभावकों को प्रदान किए गए। शिविर में तीन बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाकर केक काटा गया। बालिकाओं का अन्नप्राशन संस्कार और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी उप मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने नगर परिषद की महिला पार्षदों से भी विचार-विमर्श किया।



इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति दिनेश सिंह राठौड़, अध्यक्ष रमेश सोनी, उपखण्ड अधिकारी रजत यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News