मायावती ने सपा-कांग्रेस पर कांशीराम की पुण्यतिथि को लेकर साधा निशाना, बताया जातिवादी रवैया
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की 9 अक्टूबर को होने वाली पुण्यतिथि से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि दोनों दलों का रवैया कांशीराम के आंदोलन के प्रति हमेशा जातिवादी और दुर्भावनापूर्ण रहा है। उन्होंने सपा द्वारा 9 अक्टूबर को जनसभाएँ आयोजित करने की घोषणा को “सरासर धोखा” और “बहुजन समाज को गुमराह करने का प्रयास” बताया।
मायावती ने X पर लिखा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान और गरिमा के मिशनरी आंदोलन को कांशीराम ने नई गति दी, लेकिन विरोधी दलों, खासकर सपा और कांग्रेस ने उनके जीवनकाल में ही आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सपा का रवैया “होठों पर राम, बगल में खंजर” वाली कहावत को चरितार्थ करता है।
बसपा सुप्रीमो ने सपा पर आरोप लगाया कि उसने न केवल कांशीराम के जीवनकाल में उनके आंदोलन को कमजोर किया, बल्कि 17 अप्रैल 2008 को बसपा सरकार द्वारा स्थापित ‘कांशीराम नगर’ का नाम बदलकर ‘कासगंज’ कर दिया। मायावती ने कहा कि यह कदम कांशीराम के आंदोलन को कमजोर करने और बहुजन समाज का अपमान करने जैसा था।
उन्होंने आगे कहा कि बसपा सरकार ने कांशीराम के नाम पर कई विश्वविद्यालय, कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए थे, लेकिन सपा सरकार ने उनमें से अधिकांश के नाम बदल दिए, जो उनके दलित-विरोधी चरित्र को दर्शाता है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर