जातिगत नहीं, ‘बिहारी पहचान’ है मेरी राजनीति का आधार : चिराग पासवान
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उनकी राजनीति का आधार जातिगत समीकरण नहीं, बल्कि बिहारी पहचान है। उन्होंने मंगलवार को पटना में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के विजन पर केंद्रित है और इसमें महिलाओं व युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है।
चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष मुद्दों से विहीन हो गया है। उन्होंने चुनाव आयोग के एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी करने के फैसले का बचाव किया और कहा कि राजद व कांग्रेस अनावश्यक रूप से इस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विपक्ष अपनी असफलताओं का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ता आया है और अब आने वाले वर्षों तक वे एसआईआर में खामियां ढूँढ़ते रहेंगे।
हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार की जरूरत थी क्योंकि कई दिवंगत लोगों के नाम अब भी सूची में शामिल थे। उन्होंने कहा कि अब लाखों नाम हटाए जाने के बाद विसंगतियाँ दूर हो गई हैं। विपक्ष को यह समझना चाहिए कि चुनाव आयोग ही वह प्राधिकरण है, जहाँ उनकी शिकायतों का निवारण संभव है।
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वे लगातार जातिगत समीकरणों की राजनीति करते हैं और उनके दिमाग में ईबीसी, ओबीसी, दलित और अन्य जातियां ही रहती हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर गर्व करते हैं, वे हमेशा जाति आधारित राजनीति करते रहेंगे, जबकि उनकी पार्टी एम-वाई को महिला और युवा मानती है।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीति में अब महिलाओं और युवाओं को केंद्र में लाने का समय आ गया है, क्योंकि यही वर्ग राज्य को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का मकसद हर नागरिक को सम्मानपूर्वक राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करना है। जनता की समस्याएं, विकास और युवाओं के लिए रोजगार उनके एजेंडे के प्रमुख बिंदु रहेंगे।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर