Trending News

भारत में निवेश और नवाचार का सर्वोत्तम समय : प्रधानमंत्री मोदी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Oct-2025
:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में कहा कि यह भारत में निवेश, नवाचार और विनिर्माण के लिए सर्वोत्तम समय है। उन्होंने कहा कि भारत विनिर्माण से लेकर सेमीकंडक्टर और मोबाइल तकनीक तक हर क्षेत्र में अपार संभावनाएँ प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीकी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश आज स्वदेशी तकनीक के विकास, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी सहयोग से उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षा जगत एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे भारत नवाचार और प्रगति का प्रभावी मंच बन गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ कि यह निवेश, नवाचार और मेक इन इंडिया के लिए सबसे अच्छा समय है। विनिर्माण से लेकर सेमीकंडक्टर तक, मोबाइल तकनीक से लेकर स्टार्टअप तक, भारत में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं।” उन्होंने कहा कि जो देश पहले 2G से जूझ रहा था, अब उसके लगभग हर ज़िले में 5G कनेक्टिविटी है।

मोदी ने बताया कि भारत ने हाल ही में अपना मेड इन इंडिया 4G स्टैक लॉन्च किया है और अब वह उन पाँच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी 4G और 5G स्टैक के माध्यम से देश डिजिटल आत्मनिर्भरता और तकनीकी स्वतंत्रता की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा रहा है।

प्रधानमंत्री ने दूरसंचार अधिनियम पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की तकनीकी क्रांति के अनुरूप एक मज़बूत कानूनी और आधुनिक नीतिगत ढाँचा आवश्यक था। उन्होंने कहा कि नया दूरसंचार अधिनियम पुराने कानूनों की जगह लेता है और 21वीं सदी की ज़रूरतों को पूरा करने वाली प्रणाली प्रदान करता है। मोदी ने कहा, “यह अधिनियम नियामक नहीं, बल्कि सुविधा प्रदाता है, जिसने पूरी प्रक्रिया को गति दी है।”


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News