Trending News

UNGA में पाक प्रधानमंत्री पर शिंदे का पलटवार, कहा- "शेर की खाल ओढ़ने से गीदड़ शेर नहीं बनता"

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Sep-2025
:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भारत विरोधी बयानों की कड़ी निंदा की है। एएनआई से बातचीत में शिंदे ने कहा कि पाकिस्तानी नेता को अपनी हद में रहना चाहिए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "शेर की खाल पहनने से गीदड़ शेर नहीं बन जाता।"

शिंदे की यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर झूठा आरोप लगाया कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने राजनीतिक लाभ लेने और निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की कोशिश की। जबकि भारत ने जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया था।

शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में यह दावा भी किया कि पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया और सात विमानों को कबाड़ में बदल दिया। हालांकि, वह यह बताने में नाकाम रहे कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुनियोजित सैन्य अभियान चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी लॉन्चपैडों को निशाना बनाया गया था।

भारत ने यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद आतंकवाद के ढांचों को ध्वस्त करने के लिए की गई थी। शिंदे ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान बार-बार झूठ बोलकर दुनिया को गुमराह नहीं कर सकता और भारत अपनी सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए हर कदम उठाता रहेगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News