पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा। लालू ने एक्स पर लिखा, “छह और ग्यारह, एनडीए नौ दो ग्यारह।” उनका यह बयान चुनाव आयोग द्वारा 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान की घोषणा के बाद आया। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
लालू के इस व्यंग्यात्मक अंदाज के जवाब में भाजपा नेताओं ने एनडीए की जीत का भरोसा जताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को “जंगलराज” से मुक्त कराकर विकास और सुशासन की दिशा में अग्रसर किया है। शाह ने बिहार के लोगों को “लोकतंत्र के महापर्व” की बधाई देते हुए कहा कि एनडीए को एक बार फिर निर्णायक जनादेश मिलेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और इसे “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव” बताया। नड्डा ने कहा कि चुनाव ही देश और राज्य को विकास तथा सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का प्रमुख माध्यम हैं।