पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर चार की मौत, कई घायल
बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जोगबनी से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी भेजा गया है।
दुर्घटना सुबह लगभग 5 बजे कस्बे के पास हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना रेलवे क्रॉसिंग कर्मचारी की लापरवाही से हुई या फिर लोगों ने तेज गति से आती ट्रेन को अनदेखा कर पटरियां पार करने की कोशिश की।
रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर