Trending News

पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर चार की मौत, कई घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 03-Oct-2025
:

बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जोगबनी से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी भेजा गया है।

दुर्घटना सुबह लगभग 5 बजे कस्बे के पास हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रेलवे क्रॉसिंग के निकट हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना रेलवे क्रॉसिंग कर्मचारी की लापरवाही से हुई या फिर लोगों ने तेज गति से आती ट्रेन को अनदेखा कर पटरियां पार करने की कोशिश की।

रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News