बिहार चुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी, 500 से अधिक सीएपीएफ कंपनियां तैनात — लक्ष्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करते हुए राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 500 से अधिक कंपनियां तैनात की जा रही हैं। इन टुकड़ियों में 5,000 से अधिक कर्मी शामिल हैं, जिनका उद्देश्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना है।
इस तैनाती में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 121 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगभग 400 कंपनियां शामिल हैं, साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीमें भी शामिल की गई हैं। बीएसएफ की 99 कंपनियां पहले ही बिहार पहुँच चुकी हैं, जबकि बाकी टुकड़ियों की आवाजाही जारी है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा आकलन और गृह मंत्रालय के आगे के निर्देशों के आधार पर सीएपीएफ कंपनियों की संख्या बढ़कर 1,600 तक पहुँच सकती है। इन बलों की तैनाती बूथ कैप्चरिंग, धमकी और चुनावी हिंसा जैसी ऐतिहासिक चुनौतियों को रोकने के लिए अहम मानी जा रही है।
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास 131 सीटें हैं — जिनमें भाजपा (80), जेडीयू (45), एचएएम(एस) (4) और दो निर्दलीय शामिल हैं — जबकि महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं, जिनमें राजद (77), कांग्रेस (19), सीपीआई(एमएल) (11), सीपीआई(एम) (2) और सीपीआई (2) शामिल हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज शाम बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले कराए जाएँगे और बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान ने दो दशकों में पहली बार राज्य की मतदाता सूची को “शुद्ध” किया है। सीएपीएफ की यह तैनाती बिहार की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर