Trending News

माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फ़ीले तूफ़ान से 1,000 पर्वतारोही फंसे, 350 को सुरक्षित निकाला गया

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Oct-2025
:

तिब्बत। तिब्बत के माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में रविवार को आए भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान ने हज़ारों पर्वतारोहियों की जान मुश्किल में डाल दी। भारी हिमपात और बारिश के कारण लगभग 1,000 पर्वतारोही फँस गए। रॉयटर्स ने चीनी सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि रविवार तक 350 पर्वतारोही कुदांग नामक छोटे कस्बे में पहुंचाए जा चुके थे, जबकि 200 से अधिक पर्वतारोहियों से संपर्क स्थापित हो गया है।

रविवार को शिविर स्थलों पर फंसे पर्वतारोहियों की स्थिति हिमपात के कारण और भी खराब हो गई। सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण और बचावकर्मी आवश्यक सामान लेकर घटनास्थल की ओर पहुंचे, जहां शुक्रवार से लगातार हिमपात हो रहा है। ‘बीबीसी’ ने सोमवार को सरकारी चैनल सीसीटीवी के हवाले से बताया कि अब भी 200 से अधिक पर्वतारोही बर्फीले तूफान में फंसे हुए हैं, जबकि लगभग 350 पर्वतारोहियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि चीन की ओर स्थित कर्मा घाटी में माउंट एवरेस्ट की ढलानों पर 1,000 से अधिक पर्यटक पर्वतारोही फंसे हुए हैं। फंसे पर्वतारोहियों द्वारा साझा किए गए वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को तेज हवाओं, बादलों की गरज और लगातार बर्फबारी के कारण रास्ते पूरी तरह बर्फ में दब गए।

चीन में माउंट एवरेस्ट को माउंट क्योमोलंग्मा कहा जाता है, जिसकी ऊंचाई 8,849 मीटर से अधिक है और यह दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। इस बीच, दक्षिण चीन के ग्वांगदोंग प्रांत के झानजियांग शहर के शूवेन काउंटी के पूर्वी तट पर रविवार को तूफान मैत्मो ने दस्तक दी। स्थानीय सरकारों ने ग्वांगदोंग और हैनान के दक्षिणी प्रांतों से लगभग 3,47,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News