Trending News

जैसलमेर-जोधपुर बस हादसा : आग में 21 यात्री झुलसे, बस का दरवाजा जाम होने से अधिक मौतें

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Oct-2025
:

जैसलमेर। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस में मंगलवार दोपहर आग लगने से 21 लोग झुलस गए। पुलिस के अनुसार बस में कुल 57 यात्री सवार थे। आग बस के पिछले हिस्से से शुरू हुई और कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी में फैल गई। बस का दरवाजा जाम होने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल पाए, जिससे अधिकांश यात्री काल-कवलित हो गए।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग, राहगीर और पास से गुजर रहे एक टैंकर ने आग बुझाने में मदद की। सेना के जवान भी तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और बचाव अभियान में भाग लिया। कुछ यात्री बस की खिड़की तोड़कर बाहर कूदने में सफल हुए और अपनी जान बचाई। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है, हालांकि अन्य संभावनाओं की भी जांच चल रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बचाव और चिकित्सा सहायता की व्यक्तिगत समीक्षा की और इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने घायलों को जोधपुर में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। जोधपुर में घायल 16 लोगों में से एक की रास्ते में मौत हो गई। सभी शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग कर जोधपुर भेजा गया है।

जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान ने बताया कि ज्यादातर शव बस के गैलरी में मिले, जिससे स्पष्ट होता है कि लोग भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दरवाजा जाम होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए। बस हाल ही में खरीदी गई थी और यह अपनी चौथी यात्रा पर थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया कि बस में कोई आपातकालीन निकास नहीं था और खिड़कियों को तोड़ने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं था।

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि घायलों में दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। अधिकांश घायल 70 प्रतिशत तक जल चुके थे। मुख्यमंत्री ने जोधपुर और जैसलमेर में अस्पतालों में घायलों के लिए उचित व्यवस्था, भोजन और आवास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्यों में मदद की।

यह हादसा जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर सेना के युद्ध स्मारक के पास हुआ। अधिकारियों ने कहा कि बस के अंदर लगे डीज़ल, एसी गैस और फ़ाइबर आधारित हिस्सों के कारण आग तेजी से फैल गई। अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News